Tuesday, Jan 14 2025 | Time 01:39 Hrs(IST)
image
खेल


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:कर्नाटक ने तमिलनाडु को सात विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:कर्नाटक ने तमिलनाडु को सात विकेट से हराया

इंदौर 01 दिसंबर (वार्ता) वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद मनीष पांडे (42) और कप्तान मयंक अग्रवाल (30) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुन बी मुकाबले में तमिलनाडु को 51 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया हैं।

91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में गुरजपनीत सिंह ने मयंक अग्रवाल (30) को आउट कर तमिलनाडु को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में गुरजपनीत सिंह ने मनीष पांडे (42) को भी पवेलियन भेज दिया। आर स्मरण (एक)रन बनाकर आउट हुये। कृष्णन श्रीजीत (नाबाद नौ) और अभिनव मनोहर (दो) ने 11.3 ओवर में तीन विकेट पर 93 रन बनाकर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।

तमिलनाडु की ओर से गुरजपनीत सिंह ने दो और वरूण चक्रवर्ती ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने सात के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। नारायण जगदीशन (शून्य),बाबा इन्द्रजीत (पांच), भूपति कुमार (एक) विजय शंकर (शून्य) पर आउट हुये। वरुण चक्रवर्ती (24) ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये। कप्तान शाहरुख खान (19), मोहम्मद अली (15) और ऋतिक ईश्‍वरन (12) रन बनाकर आउट हुई। वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे की घातक गेंदबाजी के आगे तमिलनाडु की पूरी टीम 20 ओवर में 90 रन पर ढ़ेर हो गई।

कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक और मनोज भंडागे ने तीन-तीन विकेट लिये। विद्याधर पाटिल को दो विकेट मिले। श्रेयस गोपाल और विजयकुमार वैशाख ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।



राम

वार्ता

More News
खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वादा

खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वादा

13 Jan 2025 | 11:15 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 13 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को मनोज सरकार स्टेडियम के औचक दौरे पर पहुंची और खिलाड़ियों से बात की।

see more..
जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

13 Jan 2025 | 11:07 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मशाल प्रज्ज्वलित कर "प्रथम खो खो विश्व कप चैंपियनशिप" का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह दिन खेलों के इतिहास में भारत के नाम दर्ज हो गया है।

see more..
जोश व उत्साह के बीच हुआ खो-खो विश्वकप का उद्घाटन

जोश व उत्साह के बीच हुआ खो-खो विश्वकप का उद्घाटन

13 Jan 2025 | 10:44 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर सोमवार को पहले विश्व कप का उद्घाटन किया।

see more..
खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

13 Jan 2025 | 9:10 PM

शिमला/सोलन, 13 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा तराशने के लिए उचित मंच मिल सके।

see more..
image