Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीलंका में 25 जून से होगी टी-10 लीग

श्रीलंका में 25 जून से होगी टी-10 लीग

कोलम्बो/जयपुर, 17 जून (वार्ता) दुनिया में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद श्रीलंका में क्रिकेट की वापसी हो रही है और 25 जून से श्रीलंका में टी-10 लीग खेली जायेगी। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के जाने-माने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

श्रीलंका के ऐतिहासिक और विश्व धरोहर स्थल अनुराधापुरा स्थित समाधि क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इस 12-दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 46 मैच खेले जायेंगे और आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। अपने घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए शीर्ष श्रीलंकाई-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने सहमति दे दी है। इन खिलाड़ियों में अजंता मेंडिस, नुवान कुलसेकरा और चामरा सिल्वा जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं।

मायटीम11के मल्‍टी-स्‍पोर्ट एग्रीगेटर एप्लिकेशन स्‍पोर्ट्सटाइगर ने श्रीलंकाई पीडीसी टी-10 लीग के लिए ग्लोबल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं जिसकी उसने बुधवार को घोषणा की। 25 जून से सभी मैचों की स्‍पोर्ट्सटाइगर एप्‍लिकेशन 10 पर लाइव और एक्‍सक्‍लूसिव प्रस्तुति होगी।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत पीडीसी टी-10 लीग में शीर्ष श्रीलंकाई-अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जैसे अजंता मेंडिस, चामरा सिल्वा, नुवान कुलसेकरा, असेला गुणारत्ने, धम्मिका प्रसाद, सचिंद्र सेनानायका, चामरा कापुगेदरा, तिलन तुषारा मिरांडो और इशारा आमेर सिंघे सहित कई अन्य क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जायेगी।

वैश्‍विक महामारी कोविड-19 के कारण सभी खेल गतिविधियां थमने के बाद अब 12-दिवसीय इस लीग से श्रीलंका में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।

राज

जारी वार्ता

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image