Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


तब्लीगी जमात ने बिगाड़ा गणित, 172 कोरोना पाजीटिव

तब्लीगी जमात ने बिगाड़ा गणित, 172 कोरोना पाजीटिव

लखनऊ 03 अप्रैल (वार्ता) तब्लीगी जमात उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लोगों के संकल्प के रास्ते में बाधा खड़ी कर रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से पीड़ित 51 नये मरीजों की पहचान हुयी है जिनमें 47 तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अब कोरोना पाजीटिव मरीजों की तादाद बढ़ कर 172 हो गयी है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 संक्रमित सामने आये हैं जबकि कानपुर में छह,आगरा में आठ,आजमगढ़ में चार,मेरठ में पांच,फिरोजाबाद में चार,शाहजहांपुर में एक,हरदोई में दो और प्रतापगढ में एक मामला शामिल है। ”

उन्होने कहा “ हमने जमात के सभी सदस्यों के नमूने जांच के लिये भेजे जाने का आदेश दिया है। ” उन्होने कहा कि

प्रभावित जिलों में वायरस की रोकथाम की प्रक्रिया चरम पर है और वहां सभी यथासंभव उपाय किये जा रहे हैं जबकि अन्य जिलो में निगरानी बढा दी गयी है।

उन्होने कहा कि प्रदेश की आठ टेस्टिंग लैब में 465 नमूने रोज जांचे जा रहे है जबकि जल्द ही झांसी मेडिकल कालेज में जांच की सुविधा मिलने लगेगी। सभी जिलों में एल1 कोविड अस्पतालों ने काम करना शुरू कर दिया है जबकि छह एल2 कोविड अस्पताल शनिवार से अस्तित्व में आ जायेंगे।

इस बीच अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब तक जमात के 1203 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और उनमे से 897 के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं। उन्होने कहा कि जमात के 297 विदेशी नागरिको को चिन्हित किया गया है और 228 के पासपोर्ट जब्त किये गये है। इस दौरान 16 जिलों में उनके खिलाफ 35 एफआईआर भी दर्ज की गयी हैं।

उन्होने कहा कि राज्य के सभी धार्मिक स्थलों में व्यापक तलाशी अभियान जारी है और वहां मिलने वाले लोगों को जांच के बाद क्वारंटीन किया जा रहा है। उन्होने कहा “ सभी जिलो को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये ड्रोन का इस्तेमाल करने को कहा गया है। अगर क्वारंटीन अथवा आइसोलेट किया गया नागरिक अस्पताल या अन्य स्थान से फरार होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वहां के जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख की होगी। ”

श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही सभी जिलों के धर्मगुरूओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिग करेंग और लाकडाउन का अक्षरश: पालन कराने को कहेंगे।

उन्होने कहा “ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति के आदेश से 248 किशोर बंदियो को रिहा करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले सरकार विभिन्न जेलों में बंद 11500 में से 9137 कैदियों को पेरोल अथवा जमानत पर रिहा कर चुकी है।

श्री अवस्थी ने कहा कि लाकडाउन का उल्लघंन करने पर अभी तक प्रदेश में 3.83 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया है वहीं कालाबाजारी के आरोप में 91 एफआईआर दर्ज हुई हैं। उन्होने कहा कि लोगो को रोजमर्रा का सामाना घर तक पहुंचाने की खातिर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को लॉकडाउन के दौरान सप्लाई करने की इजाजत मिली गयी है।

प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image