राज्यPosted at: Oct 11 2024 4:01PM युवा रतन टाटा की शख्सियत से लें प्रेरणा-गहलोत
जयपुर 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि उन्हें रतन टाटा की शख्सियत से प्रेरणा लेकर उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर स्वयं को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
श्री गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि श्री रतन टाटा की शख्सियत इतनी बड़ी थी कि देशभर में आमजन को उनकी मृत्यु पर दुख का अनुभव हुआ। उनका व्यक्तित्व केवल व्यापार तक सीमित नहीं था। चकाचौंध भरी व्यवसायिक दुनिया में श्री रतन टाटा अपनी सादगी के साथ रहे। उनकी शख्सियत प्रेरणादायी थी। टाटा समूह ने परोपकार के कार्यों में दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों से भी ज्यादा व्यय किया है।
उन्होंने कहा “मेरी श्री रतन टाटा से कभी मुलाकात नहीं हुई पर मैं उनके व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हुआ हूं।
कल और आज अखबारों में एवं इंटरनेट पर श्री रतन टाटा के बारे में बड़ी संख्या में आर्टिकल छपे हैं। मैं युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि इन आर्टिकल्स को पढ़ें एवं श्री रतन टाटा की शख्सियत से प्रेरणा लेकर उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर स्वयं को बेहतर बनाने का प्रयास करें।”
जोरा
वार्ता