Friday, Mar 29 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


विशेष कागज पर लें नोट, कभी भी करें एक्सेस

नयी दिल्ली 06 मई (वार्ता) इंटेरैक्टिव पेन-टैबलेट्स एवं डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी वाकॉम ने हस्तलिखित नोट लिखने में सक्षम डिवाइस बंबू स्पार्क लांच किया है जिस पर लिये गये नोट क्लाउड पर सेव हो जाते हैं जिसे कहीं से भी कभी भी एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि तीन मॉडलों में पेश इस विशेष कागज, पेन तथा एक्सेसरी होल्डर समेत जिसकी कीमत 10975 रुपये है। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इस डिवाइस पर विशेष कलम से लिखा जा सकता है। यह एक बार लिख दी गई हर बात को वाकॉम क्लाउड पर सुरक्षित रख लेता है जिससे बातों के भूलने का खतरा नहीं रहता। लिये गये नोट या बनाये गये स्केच, चित्र आदि को एक बटन दबाते ही मोबाइल, नोटपैड आदि पर स्थानांतरित किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए उपभोक्ता को बंबू स्पार्क ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद डिवाइस पर जो कुछ भी लिखा लायेगा वह ऐप में सेव होता जायेगा। उसने कहा कि ऑफलाइन मोड में भी 100 पन्ने तक सेव किये जा सकते हैं। यह डिवाइस ई-स्टोर, अमेजॉन समेत अन्य ई-कॉमर्स साइटों पर भी उपलब्ध है। सुभाष अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image