Wednesday, Oct 16 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
खेल


पहले समीफाइलन में पिच साजिश की बातें मूर्खातापूर्ण: गावस्कर

पहले समीफाइलन में पिच साजिश की बातें मूर्खातापूर्ण: गावस्कर

मुम्बई 16 नवंबर (वार्ता) महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले गये विश्वकप के पहले सेमीफाइनल पिच की साजिश की बात मूर्खातापूर्ण करार दिया है।

मुकाबले के बाद गावस्‍कर ने कहा, “जो भी मूर्ख पिच बदलने की बात कर रहे हैं, मुझे उम्‍मीद है कि वे चुप होंगे और भारत को निशाना बनाना बंद करेंगे। पिच बदलाव की बातें मत करो। यह दोनों टीम के लिए थी।”

उन्होंने कहा, “दूसरा सेमीफाइइनल अभी हुआ नहीं है और वे अहमदाबाद में पिच बदलाव की बात कर रहे हैं।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी बाद में स्पष्ट किया कि सतह में बदलाव से पहले स्वतंत्र पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन को विश्वास में लिया गया था।

परिषद ने कहा, “अंत समय में पिच बदलाव सामान्य प्रक्रिया है क्‍योंकि इस तरह का टूर्नामेंट लंबा होता है और पहले भी यह कई बार हो चुका है।”

उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन हमारे मेज़बान के साथ मिलकर आयोजन स्थल क्यूरेटर की सिफारिश पर किया गया था। आईसीसी ने कहा एटकिंसन हमारे स्‍वतंत्र पिच सलाहकार हैं और उन्‍हें बदलाव की जानकारी थी।

आईसीसी ने कहा, “आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार को बदलाव के बारे में बताया गया था और उनके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि पिच अच्छा नहीं खेलेगी।”

आईसीसी विश्‍वकप में खेल परिस्थितियों के अनुसार मेजबान एसोसिएशन को पिच को चुनने और तैयार करने की जिम्‍मेदार है और ऐसी कोई जरूरी नहीं है कि नॉकआउट मैच ताजा पिचों पर ही खेले जाएं।

राम

वार्ता

More News
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया

15 Oct 2024 | 11:33 PM

दांबुला 15 अक्टूबर (वार्ता) पथुम निसंका (54) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मात्र 89 रनों के स्कोर पर समेट कर 73 रनों से जीत दर्ज की हैं। पथुम निसंका को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

see more..
वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में

वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में

15 Oct 2024 | 11:26 PM

दुबई 15 अक्टूबर (वार्ता) हेली मैथ्यूज (50) और किआना जोसेफ (52) रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के 20वें मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। किआना जोसेफ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

see more..
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में

15 Oct 2024 | 11:26 PM

दुबई 15 अक्टूबर (वार्ता) हेली मैथ्यूज (50) और किआना जोसेफ (52) रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के 20वें मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। किआना जोसेफ को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

see more..

15 Oct 2024 | 11:04 PM

see more..
image