Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु पड़ोसी राज्यों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध का पक्षधर: पलानीस्वामी

तमिलनाडु पड़ोसी राज्यों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध का पक्षधर: पलानीस्वामी

चेन्नई 25 सितंबर (वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर होने वाली बैठक से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु अपने पड़ोसी राज्यों के साथ ‘बेहद सौहार्दपूर्ण’ संबंध का पक्षधर है।

श्री पलानीस्वामी ने तिरुवनंंतपुरम रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री स्तर की बैठक के दौरान जल बंटवारा सहित सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

उन्होंने कहा, “इस वार्ता से दोनों राज्य के बीच रिश्तों में सुधार होगा।” उन्होंने कहा कि हम पड़ोसी राज्यों के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध के पक्षक्षर हैं। उन्होंने कहा कि इसी रुख के कारण आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने तमिलनाडु के अनुरोध का सकारात्मक जवाब दिया है और चेन्नई में पेयजल संकट को देखते हुए आज से कृष्णा नदी का जल छोड़ने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज की वार्ता दोनों राज्यों के किसानों और आम लोगों की भलाई के लिए है।”

उन्होंने कहा कि 15 वर्ष के अंतराल के बाद दोनों राज्य के मुख्यमंत्रियों के बीच परमबिकुलम अलियार परियोजना तथा मुल्लापेरियार बांध सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी।

इससे पहले नवंबर 2004 में केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री उम्मन चांडी तथा तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता के बीच इन मुद्दों पर चेन्नई में वार्ता हुई थी।

श्री पलानीस्वामी ने मुल्लापेरियार बांध की संग्रहण क्षमता 152 फुट रखने का मुद्दा उठाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, “हम लोग सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि सभी मुद्दों के सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।”

संतोष, यामिनी

वार्ता

More News
भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

23 Apr 2024 | 2:11 PM

मदुरै, 23 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मदुरै शहर स्थित वैगई नदी में मंगलवार को मंगलवार तड़के भगवान कल्लाझागर की पवित्र डुबकी का अद्भुत दृश्य देखने लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

see more..
तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

23 Apr 2024 | 2:00 PM

पेद्दापल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में पेद्दापल्ली जिले के ओडेडु मुत्तारम मंडल में सोमवार देर रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया।

see more..
भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

22 Apr 2024 | 11:32 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..
image