Friday, Apr 19 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु सरकार ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किये

तमिलनाडु सरकार ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किये

चेन्नई, 19 जुलाई (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने छात्रों का इंतजार समाप्त कराते हुये बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिये।

तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने आज बारहवीं बोर्ड के परिणाम जारी किये। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि छात्र 22 जुलाई को बोर्ड की वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

श्री पोय्यामोझी ने कहा कि छात्रों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए भी परीक्षा में मिले अंक संबंधी जानकारी भेज दी जाएगी।

इस बार भी बारहवीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है और कुल 8,18,129 पंजीकृत छात्रों में से 8,16,473 छात्राें ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन 8,16,473 उत्तीर्ण छात्रों में से 4,35,973 लड़कियां और 3,80,500 लड़के हैं।

.

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

image