Friday, Oct 4 2024 | Time 18:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु को 2030 तक एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हैःस्टालिन

तमिलनाडु को 2030 तक एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना हैःस्टालिन

चेन्नई, 04 सितम्बर (वार्ता) अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गये, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का उद्देश्य 2030 तक राज्य को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है।

श्री स्टालिन अपनी यात्रा के दौरान कई विदेशी कंपनियों को राज्य में निवेश करने के लिये आकर्षित कर रहे हैं।

शिकागो पहुंचने पर उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "सैन फ्रांसिस्को से शिकागो पहुंच गया हूँ। मैं तमिल भाइयों (अमेरिका में रह रहे) को मुझ पर स्नेह बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरा शानदार स्वागत किया।"

श्री स्टालिन ने सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह शिकागो समुद्र तट पर साइकिल चलाते हुये एक वीडियो साझा किया और कहा, " शाम की शांति नए सपनों के लिए मंच तैयार करती है।"

मुख्यमंत्री अमेरिकी यात्रा पर 27 अगस्त को रवाना हुये थे। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को की अपनी पहली यात्रा पूरी की और मंगलवार रात शिकागो पहुंचे।

शिकागो यात्रा के दौरान श्री स्टालिन प्रमुख निवेशकों, व्यवसायियों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित प्रमुख फर्मों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

इस दौरान, वह तमिल प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में तमिलनाडु सरकार ने आठ कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिससे 1,300 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा और 4,600 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

श्रद्धा,आशा

वार्ता

image