Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
खेल


घरेलू वनडे ताज के लिये भिड़ेंगे तमिलनाडु-कर्नाटक

घरेलू वनडे ताज के लिये भिड़ेंगे तमिलनाडु-कर्नाटक

बेंगलुरू, 23 अक्टूबर (वार्ता) देश की घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी इस बार दक्षिण भारत जाने वाली है क्योंकि खिताब के लिये दो दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मुकाबला होगा।

तमिलनाडु ने बेंगलुरू के जस्ट क्रिकेट अकादमी मैदान में गुजरात को वर्षा बाधित मुकाबले में पांच विकेट से हराया जबकि कर्नाटक में छत्तीसगढ़ को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइनल 25 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

तमिलनाडु और गुजरात के मुकाबले में मैदान गीला होने के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गयी। गुजरात की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बना सकी। गुजरात के लिये ध्रुव रावल ने 40, अक्षर पटेल ने 37 और 10वें नंबर के बल्लेबाज़ चिंतन गाजा ने नाबाद 24 रन बनाये। कप्तान पार्थिव पटेल 13 और ओपनर प्रियांक पांचाल 3 रन ही बना सके। तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद ने 23 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिये।

तमिलनाडु ने 39 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। तमिलनाडु की शुरूआत खराब रही थी और उसके दो विकेट मात्र 25 रन पर गिर गये थे लेकिन अभिनव मुकुंद ने 32, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 47 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 47, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 27 और शाहरूख खान ने मात्र 46 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुये नाबाद 56 रन ठोककर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक को जीतने के लिये ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। छत्तीसगढ़ की टीम अमनदीप खरे की 78 रन की शानदार पारी के बावजूद 49.4 ओवर में 223 रन बनाकर सिमट गयी। वी कौशिक ने 46 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिये।

लोकेश राहुल ने 111 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 88, देवदत्त पड्डीकल ने 98 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 92 और मयंक अग्रवाल ने 33 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाकर कर्नाटक को फाइनल में पहुंचा दिया।

राज प्रीति

वार्ता

image