Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:47 Hrs(IST)
image
खेल


तमिलनाडु की दर्शनी और रुद्र ने जीते स्वर्ण

तमिलनाडु की दर्शनी और रुद्र ने जीते स्वर्ण

पुणे, 14 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु की टी. दर्शनी और एस रुद्र मायन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी दूसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे दिन सोमवार को भारोत्तोलन स्पर्धा के अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए।

इस स्पर्धा में अब केवल एक ही दिन बचा है और मेजबान महाराष्ट्र कुल 13 पदकों के साथ अभी भी शीर्ष पर कायम है। भारोत्तोलन में महाराष्ट्र के अब तक सात स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक हो चुके हैं। इसके अलावा पंजाब चार स्वर्ण के साथ दूसरे और तमिलनाडु, मणिपुर, अांध्र प्रदेश और मिजोरम तीन-तीन स्वर्ण हासिल कर चुके हैं।

यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दिन के पहले मुकाबले में महाराष्ट्र की वैष्णवी पवार ने लड़कियों की अंडर-17 वर्ग के 81 किग्रा भारवर्ग में कुल 114 किलोग्राम का भार उठाकर सोना जीता। उन्होंने स्नैच में 54 और क्लीन एंड जर्क में 60 किग्रा भार उठाए।

दर्शनी ने लड़कियों की अंडर-21 वर्ग के 81 किग्रा भारवर्ग में कुल 192 किलोग्राम का भार उठाया और स्वर्ण अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 85 और क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा वजन उठाया। दर्शनी ने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार वर्ग में अपना रिकॉर्ड तोड़ा।

तमिलनाडु के एस रुद्र मयान ने लड़कों के यूथ अंडर-17 वर्ग के 102 किग्रा से अधिक भारवर्ग में सोना जीता। उन्होंने कुल भार वर्ग के स्नैच और क्लीन एंड जर्क में अपना रिकॉर्ड तोड़ा। रुद्र ने कुल 269 (स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151) किग्रा भारवर्ग उठाया।

लड़कों के यूथ अंडर-17 वर्ग के 102 किग्रा भारवर्ग में उत्तर प्रदेश को सोना और रजत मिला। यूपी के लिए पुष्पेंद्र सिंह चौधरी ने कुल 254 (स्नैच में 114 और क्लीन एंड जर्क में 140) किग्रा भारवर्ग के साथ स्वर्ण जबकि अविनाश यादव ने 234 (स्नैच में 109 और क्लीन एंड जर्क में 125) किग्रा भारवर्ग के साथ रजत पदक अपने नाम किया।

पुरुषों के जूनियर अंडर-21 वर्ग के 102 किग्रा भारवर्ग में आंध्र प्रदेश के बीएसडी विष्णु वर्धन ने 279 (स्नैच में 121 और क्लीन एंड जर्क में 158) भारवर्ग के साथ सोना जीता। लड़कियों की अंडर-17 वर्ग के 81 किग्रा से अधिक भारवर्ग में हरियाणा की मुस्कान सिंह 135 (स्नैच में 60 और क्लीन एंड जर्क में 75) किग्रा भारवर्ग के साथ स्वर्ण जीतने में सफल रहीं।

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image