Friday, Mar 29 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
खेल


फिट इंडिया का सन्देश देगी टनकपुर हाफ मैराथन

फिट इंडिया का सन्देश देगी टनकपुर हाफ मैराथन

टनकपुर, 15 नवम्बर (वार्ता) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) एवं नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग स्पोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से उत्तराखंड के चम्पावत जिले के अंतर्गत आने वाले नगर टनकपुर में हाफ मैराथन का आयोजन 17 नवम्बर को किया जा रहा है। यह मैराथन 3 वर्गो- हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, मिनी मैराथन 10 किलोमीटर और फन रन 3 किलोमीटर की होगी।

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) के राष्ट्रीय सचिव डॉ पियूष जैन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत बनाने और देश को फिट रखने की मुहिम को आगे बढाने के लिए पेफी और नवयोग सूर्योदय सेवा समिति यह आयोजन कर रही है जिसमें विभिन्न आयु वर्गों में इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में भाग लेने के लिए पूरे देश से प्रतिभागी टनकपुर पहुंच रहे है। यह एक प्राइज मनी मैराथन है जिसमें जीतने वाले खिलाड़ी को आयोजन समिति की तरफ से एक लाख रुपये तक के पुरस्कार दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम में 5000 धावक भाग लेंगे।

डॉ जैन ने बताया कि पेफी द्वारा इस तरह के आयोजन लगातार पूरे देश में किये जाते है जिससे आम जन मानस तक फिट इंडिया का सन्देश जा सके और सभी लोग अपने स्वास्थ का ख्याल रख सकें।

नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के जनक योगाचार्य डॉ नवदीप जोशी जी ने बताया कि टनकपुर में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय स्वास्थ्य एवं खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत योग प्रतियोगिताएं, हाफ मैराथन, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, योग सेमीनार का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि व्यक्ति स्वस्थ रहे, निरोगी रहे।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन 16 नवम्बर को योग प्रतियोगिता एवं सेमीनार, 17 नवम्बर को हाफ मैराथन और 18 नवम्बर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन सचिव योगाचार्य डॉ नवदीप जोशी ने सभी से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image