Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड » कारें


टाटा मोर्ट्स ने दाम घटाये

टाटा मोर्ट्स ने दाम घटाये

नयी दिल्ली, 05 जुलाई(वार्ता) देश की ऑटोमोबाईल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा मोर्ट्स ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये अपने वाहनों की कीमत में 12 प्रतिशत तक की कमी है। कंपनी के यात्री कार कारोबार के अध्यक्ष मंयक पारीक ने आज कहा कि सरकार का जीएसटी के तहत एक समान कर किये जाने से देश में कारोबार करना आसान होगा । इससे देश को तो फायदा होगा ही , विशेषकर ऑटो माेबाईल क्षेत्र को बहुत अधिक लाभ होगा । श्री पारीक ने कहा कि जीएसटी में कर दर कम किये जाने से कंपनी ने इसका फायदा ग्राहकों पहुंचाने का फैसला किया है और इसके तहत हमारे वाहनों की कीमत में 12 प्रतिशत तक कमी आयेगी । यह कमी अलग-अलग मॉडलों पर 3300 रूपये से लेकर दो लाख 70 हजार रूपये के बीच होगी। गौरतलब है कि सरकार ने 30 जून की मध्य रात्रि से एक देश, एक कर की अवधारणा को अमली जामा पहनाते हुए जीएसटी लागू किया था। यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी ने एक जुलाई को ही अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक कमी कर दी थी। लैण्ड रोबर और जगुआर ने भी दाम घटा दिये है। कई दुपहिया वाहन कंपनियों ने भी कीमतें कम की है। मिश्रा अशोक वार्ता

There is no row at position 0.
image