Tuesday, Apr 16 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी घटी

टाटा मोटर्स की बिक्री 21 फीसदी घटी

नयी दिल्ली 01 मई (वार्ता) वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने इस वर्ष अप्रैल में 30,972 वाहनों की बिक्री की जो अप्रैल 2016 में बेचे गये 39,389 वाहनों की तुलना में 21 फीसदी कम है। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के प्रमुख मयंक परीक ने अप्रैल महीने की बिक्री पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री में अप्रैल 2017 में 23 फीसदी की तेज वृद्धि दर्ज की गयी है जबकि उच्चतम न्यायालय के भारत स्टेज तीन (बीएस3) वाहनों की बिक्री पर रोक लगाये जाने से व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पर भारी दबाव देखा गया है लेकिन मई से बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। कंपनी ने अप्रैल 2017 में घरेलू बाजार में 12,827 वाहनों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गये वाहनों की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। हाल में पेश लाइफस्टाइल यूटिलिटी वाहन हेक्सा, स्टाइलबैक टिगोर और टिआगो की मांग से बिक्री में यह तेजी आयी है। कंपनी ने अप्रैल 2017 में निर्यात सहित कुल मिलाकर 30,972 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गये 39,389 वाहनों की तुलना में 21 फीसदी कम है। इस अवधि में घरेलू बाजार में उसने 28,844 वाहनों की बिक्री की जो अप्रैल 2016 में बेचे गये 35,604 वाहनों की तुलना में 19 फीसदी कम है। अप्रैल 2017 में उसने घरेलू बाजार में 16,017 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचेे गये वाहनों की तुलना में 36 फीसदी कम है। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image