Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:40 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


टाटा मोटर्स ने उतारा लिमिटेड एडिशन टिगोर बज

टाटा मोटर्स ने उतारा लिमिटेड एडिशन टिगोर बज

मुम्बई 13 जून (वार्ता) देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने लिमिटेड एडिशन टिगोर बज को भारतीय बाजार में उतारा है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये (पेट्रोल वैरिएंट) और 6.57 लाख रुपये (डीजल वैरिएंट) है।

कंपनी ने आज बताया कि लग्जरी डिजाइन वाली यह नयी कार मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह एक्सटी ट्रिम पर आधारित है। देश के सभी डीलर्स के पास यह आज से उपलब्ध है।

ग्लॉसी ब्लैक पेंट वाले रूफ, पियोनो ब्लैक ओआरवीएमएस, ड्यूल टोन व्हील कवर, फ्रंट ग्रिल और लिमिटेड एडिशन बैज से युक्त इस कार के इंटिरियर में बेरी रेड एयर वेंट विंग और प्रीमियम फुल फैब्रिक सीट वाली है।

कंपनी की यात्रा वाहन इकाई में विपणन,बिक्री एवं कस्टमर केयर प्रमुख एसएन बर्मन ने बताया कि टाटा मोटर्स ने हमेशा से उपभोक्ताओं की बदलती मांग को नियमित अंतराल पर नये उत्पाद और वैरिएंट लांच करके पूरो करने की कोशिश की है। टिगोर बज लिमिटेड एडिशन अप्रत्याशित पेश करने और नया ट्रेंड शुरू करने की हमारी विरासत की झलक है।

'

अर्चना/शेखर

वार्ता

There is no row at position 0.
image