Friday, Apr 19 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
खेल


टेलर को तीसरी बार मिला रिचर्ड हेडली मेडल

टेलर को तीसरी बार मिला रिचर्ड हेडली मेडल

वेलिंगटन, 01 मई (वार्ता) न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड में शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया जिसके तहत उन्हें तीसरी बार रिचर्ड हेडली मेडल से सम्मानित किया गया जबकि तेज गेंदबाज टिम साउदी को टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर और किम कॉटन को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।

टेलर इस साल स्टीफन प्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। टेलर वनडे में भी न्यूजीलैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जबकि वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस सत्र में टेस्ट में 511, वनडे में 548 और टी-20 में 330 रन बनाए।

टेलर को इससे पहले टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था। उन्होंने श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ पिछली तीनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। टेलर ने 130 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे।

साउदी को टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर दिया गया। यह सत्र का उनका दूसरा पुरस्कार है। इससे पहले उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के लिए भी पुरस्कार दिया गया था। साउदी ने सत्र में 40 टेस्ट विकेट लिए जिसमें भारत के खिलाफ दो मैचों में झटके 14 विकेट भी शामिल हैं। उनके इस प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी।

कॉटन को न्यूजीलैंड का अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया। इससे पहले गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और महिला टीम की खिलाड़ी सूजी बेट्स को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था जबकि महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को महिला टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।

शोभित राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image