Friday, Apr 19 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शिक्षकों और शोधार्थियों को मिलकर शोध-कार्यों को गुणवत्तापूर्ण बनाना चाहिए : फागू चौहान

शिक्षकों और शोधार्थियों को मिलकर शोध-कार्यों को गुणवत्तापूर्ण बनाना चाहिए : फागू चौहान

पटना, 13 नवम्बर (वार्ता) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वविद्यालयों में शोध की गतिविधियों को विकसित किए जाने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों और शोधार्थियों को मिलकर शोध-कार्यों को गुणवत्तापूर्ण बनाना चाहिए।

श्री चौहान ने यहां विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक उच्चस्तरीय समीक्षा-बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में सभी कुलपति ऐसे अनुभवी शिक्षाविद हैं, जो बिहार में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता-विकास के प्रयासों को तेज करने में अपना भरपूर योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन भी उच्च शिक्षा के विकास के निर्धारित एजेन्डे को गति देने में अपना पूरा सहयोग करेगा।

कुलाधिपति ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शोध की गतिविधियों को विकसित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल में सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतिभाशाली युवा शिक्षकों की नियुक्तियाँ हुई हैं, उन्हें तथा विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को मिलकर शोध-कार्यों को गुणवत्तापूर्ण बनाना चाहिए।

सतीश

जारी वार्ता

image