Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजनीतिक प्रताड़ना के शिकार शिक्षकों को मिलेगी राहत - डोटासरा

राजनीतिक प्रताड़ना के शिकार शिक्षकों को मिलेगी राहत - डोटासरा

झुंझुनू, 07 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा है कि भाजपा सरकार में राजनीतिक प्रताड़ना के शिकार शिक्षकों को जल्द ही राहत दी जाएगी।

श्री डोटोसरा ने बुधवार को झुंझुनू जिले के कोलसिया गांव में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते शिक्षकों को दूर-दूर भेजकर प्रताड़ित किया था, जिन्हें राहत देने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अब चाहे स्थानांतरण की बात हो या फिर अन्य समस्याओं की, उसके लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऑनलाइन आवेदन आने के बाद उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

इस मौके पर श्री डोटासरा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार 1100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा इस वर्ष 1100 शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला भी लिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवलगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर मंत्री ने वृक्षारोपण भी किया।

More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image