Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:48 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रंग होगा ‘केसरिया’

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रंग होगा ‘केसरिया’

बर्मिंघम, 28 जून(वार्ता) आईसीसी विश्वकप में अपने शानदार प्रदर्शन से वाहवाही लूट रही टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले बहुप्रतिक्षित मुकाबले में अपने परंपरागत ‘ब्लू’ रंग को छोड़कर केसरिया रंग की जर्सी में उतरेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक वस्त्र प्रायोजक नाइकी ने शुक्रवार को घोषणा की कि टीम इंडिया बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले में पहली बार अपनी अवे किट में उतरेगी। टीम इंडिया के वनडे और अवे किट डिजाइन को इस साल पहली बार लांच किया गया था। केसरिया और नीले रंग के तालमेल वाली अवे किट को पहनकर भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड का मुकाबला करेंगे।

केसरिया रंग को लेकर हालांकि कुछ विवाद उठा है लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस विवाद को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को अगले विश्वकप मुकाबले में सेमीफाइनल में स्थान बनाने के एकमात्र लक्ष्य के साथ उतरेगी।

भारतीय टीम को अपनी जर्सी में फेरबदल इसलिये करना पड़ा है क्योंकि उसकी विपक्षी और मेज़बान इंग्लैंड की टीम ने भी इस विश्वकप के लिये अपनी जर्सी नीले रंग की तैयार करवाई है जो हुबहू भारतीय टीम की जर्सी की तरह लग रही है। इंग्लैंड की विश्वकप जर्सी सादे नीले रंग की है जिसमें गहरे नीले रंग का कॉलर है। यह टीम इंडिया की जर्सी के समान रंग वाली है जिसे उसकी जर्सी के रंग के कारण ‘टीम ब्लू्’ भी कहा जाता है।

ऐसे में दोनों टीमों के मैदान पर लगभग एक जैसी जर्सी के विरोधाभास के कारण भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अलग रंग की केसरिया जर्सी पहनकर उतरेगी।

हालांकि विवाद भारतीय टीम के अलग जर्सी पहनने को लेकर नहीं बल्कि उसके रंग चयन को लेकर है। देश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के चिन्ह के रंग से मिलते जुलते होने के कारण राजनीतिक रूप से टीम इंडिया का ‘भगवाकरण’ करने जैसा विवाद शुरू हो गया है।

टीम की जर्सी के पीछे और किनारों पर केसरिया रंग होगा जबकि बीच में यह नीली हाेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण ने कल ओल्ड ट्रेफर्ड में पत्रकारों को जर्सी के रंग पर कहा था कि वह यह तक नहीं जानते कि टीम की नयी जर्सी का रंग क्या हाेगा। उन्होंने कहा,“हमें जर्सी को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है। हमारा पूरा ध्यान तो मैच पर लगा हुआ है। हम अब भी टीम ब्लू हैं। नीला रंग ही हमारी जर्सी का मुख्य रंग होगा और बस इतना ही है।”

अरूण ने बताया कि जब भारत अपने मैदान पर खेलती है तो उसकी जर्सी का रंग नीला ही होगा। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन टीमों को वैकल्पिक जर्सी पहनने का विकल्प दिया है जिनकी जर्सी विपक्षी टीमों से मैच के दौरान मिलती जुलती होती है।

अन्य टीमों में आस्ट्रेलिया(पीली जर्सी), न्यूजीलैंड(काली जर्सी) और वेस्टइंडीज़ (मरून जर्सी) को भी कई मौकों पर अलग रंग की जर्सी पहनकर खेलते देखा गया है।

हरे रंग की जर्सी पहनने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी बंगलादेश के खिलाफ कुछ अलग रंग की जर्सी पहनी थी वहीं अफगानिस्तान ने भी ब्लू के बजाय कुछ अलग रंग की जर्सी पहनी थी। इसके अलावा श्रीलंका ने भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपनी जर्सी में बदलाव किया था।

 

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image