Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
Sports


सिडनी में हार की हैट्रिक से बचने और बराबरी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

सिडनी में हार की हैट्रिक से बचने और बराबरी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

सिडनी, 28 नवंबर (वार्ता) पहले वनडे में 66 रन की करारी हार झेलने वाली टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में सिडनी मैदान में हार की हैट्रिक की बचने और तीन मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सिडनी में पहला मैच 34 रन से गंवाया था लेकिन फिर वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। मौजूदा दौरे का पहला मैच सिडनी में ही खेला गया जिसमें भारत को 66 रन से हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज का दूसरा मैच भी सिडनी मैदान पर ही होना है जहां भारतीय टीम हार की हैट्रिक से बचने की पूरी कोशिश करेगी। पिछले दौरे का दूसरा मैच एडिलेड में हुआ था लेकिन इस सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में ही हो रहा है। इसलिए भारत को सिडनी के मैदान में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की जरुरत है तभी जाकर वह इस सीरीज में वापसी कर पाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में 374 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत अपने नाम की थी। भारत ने 308 रन बनाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इतना बड़ा था कि भारत की जीत की उम्मीदें लक्ष्य की शुरुआत करने से पहले ही खत्म हो गयी थी। पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने खासा निराश किया जिसके बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने भी उम्मीदों को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जब बड़े लक्ष्य का पीछा करना हो तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से बड़ी पारियों और अच्छी साझेदारियों की जरुरत होती है। लेकिन भारत के बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 156 रन तथा फिंच और स्टीवन स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े थे। यही साझेदारियां ऑस्ट्रेलिया की जीत का आधार बनी।
राज शोभित
जारी वार्ता

More News
श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी की रिकार्ड तोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी की रिकार्ड तोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

18 Apr 2024 | 1:05 PM

पॉचेफ्सट्रूम 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में नाबाद (195) रनों की तूफानी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज एक-एक से बराबरी कर ली है।

see more..
आईपीएल के 32वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 32वें मैच के बाद की अंक तालिका

17 Apr 2024 | 10:47 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 32वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image