Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
खेल


19 साल के रिषभ पंत ने किया ट्वंटी-20 पदार्पण

19 साल के रिषभ पंत ने किया ट्वंटी-20 पदार्पण

बेंगलुरु, 01 फरवरी (वार्ता) इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में एक परिवर्तन करते हुए बल्लेबाज मनीष पांडे की जगह 19 साल के तूफानी बल्लेबाज रिषभ पंत को अपना ट्वंटी-20 पदार्पण करने का मौका दिया है। कोच अनिल कुंबले, कप्तान विराट कोहली और और पूर्व कप्तान महमेंद्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों ने इस युवा बल्लेबाज को देश के लिए पदार्पण करने पर बधाई दी। इय युवा बल्लेबाज ने रणजी ट्राफी के घरेलू सत्र में 81.00 के औसत और 107.28 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट ने 972 रन बनाए थे जिसमें चार शतक शामिल था। रिषभ ने मात्र 48 गेंदों पर शतक ठोका था और तिहरा शतक भी बनाया था। इंग्लैंड टीम ने भी एक परिवर्तन करते हुए लियाम डॉसन की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया है। नागपुर में खेले गए पिछले मैच में डॉसन ने प्लंकेट की जगह ली थी लेकिन इस मैच में प्लंकेट ने डॉसन की जगह वापसी कर ली। टीमें इस प्रकार हैं- भारत-लोकेश राहुल, रिषभ पंत, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी,हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड- सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन(कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस जार्डन, , लियाम प्लंकेट, टाइमल मिल्स और आदिल राशिद। राज एजाज वार्ता

image