Sunday, Oct 13 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
image
खेल


तेजस बाकरे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित

तेजस बाकरे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित

अहमदाबाद, 30 अगस्त (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद में शतरंज ग्रैंड मास्टर तेजस बाकरे को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

गुजरात खेल पत्रकार संघ के अध्यक्ष तुषार त्रिवेदी ने शुक्रवार को यूनीवार्ता को बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध एथलीटों और गुजरात के विभिन्न कोचों को सम्मानित करने के लिए गुजरात खेल प्राधिकरण और गुजरात खेल पत्रकार संघ द्वारा संयुक्त रूप से अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध एथलीट और कोच तेजस बाकरे, वरजंग वाणा, एंथोनी जोसेफ, डेविड कोलोगा, अनिल पटेल, प्रमेश मोदी, नमन ढींगरा, जल्प प्रजापति, मिरांत इटालिया, विवान शाह, बख्तियारुद्दीन मलेक और रूद्र पटेल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गुजरात के पहले शतरंज ग्रैंड मास्टर श्री तेजस बाकरे को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गुजरात के पूर्व खेल मंत्री नरहरि अमीन ने 1990 से 1995 तक खेल मंत्री के रूप में अपने अनुभवों का वर्णन किया। वर्ष 1993 में गुजरात खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने गुजरात के भावी खिलाड़ियों और विभिन्न खेलों को आगे बढ़ते हुए देखने की बात कही थी। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुजरात के एथलीट और खेल सुविधाएं 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी कर रही हैं।

एसएजी के महानिदेशक आर. एस निनामा ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान इस समय बहुत महत्वपूर्ण पहल है। सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हम चाहते हैं कि गुजरात के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन करें। खेल का प्रशिक्षण सरकारी प्राथमिक विद्यालय से ही दिया जाता है।

इस अवसर पर सूचना निदेशक के.एल.बचानी ने कहा कि खेल जगत को तीनों पक्षों यानि प्रशासनिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों और पत्रकारों का सहयोग मिला है। उन्होंने खेल से जुड़े अपने निजी अनुभव बताते हुए उम्मीद जताई कि ऐसी आयोजन जारी रहेंगे।

भारतीय ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2036 ओलंपिक की मेजबानी गुजरात में करना है। जिसके लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में पूरी सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों, खिलाड़ियों एवं कोच को बधाई दी।

अनिल, राम

वार्ता

More News
अयहिका-सुतीर्था की जोड़ी एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

अयहिका-सुतीर्था की जोड़ी एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

12 Oct 2024 | 11:41 PM

अस्ताना (कजाकिस्तान) 12 अक्टूबर (वार्ता) भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने शनिवार को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

see more..
दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश के खिलाफ दर्ज की आसान जीत

दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश के खिलाफ दर्ज की आसान जीत

12 Oct 2024 | 11:28 PM

दुबई 12 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने खेल के हर विभाग में बंगलादेश को बौना साबित करते हुये शनिवार को आईसीसी महिला विश्वकप के 16वां मैच 16 गेंद बाकी रहते सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

see more..

-----------

12 Oct 2024 | 11:26 PM

see more..
एचआईएल ने लान्च किया यूट्यूब चैनल

एचआईएल ने लान्च किया यूट्यूब चैनल

12 Oct 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 12 अक्टूबर (वार्ता) हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने 2024-25 में खिलाड़ियों की नीलामी को दुनिया भर में सुलभ बनाने के लिए शनिवार को अपना आधिकारिक यूट्यूब लॉन्च किया।

see more..
छक्कों की बारिश में बह गया बांग्लादेश,टी20 सीरीज में भी सफाया

छक्कों की बारिश में बह गया बांग्लादेश,टी20 सीरीज में भी सफाया

12 Oct 2024 | 11:17 PM

हैदराबाद 12 अक्टूबर (वार्ता) संजू सैमसन (111) और सूर्य कुमार यादव (75) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां तीसरे टी20 मैच को एकतरफा अंदाज में 133 रन से जीत कर बांग्लादेश का सीरीज में सफाया कर दिया।

see more..
image