Wednesday, Sep 18 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पुलिस पर बालू-शराब माफिया के हमलों, घोटालों की झांकी दिखायें तेजस्वी - सुशील

पुलिस पर बालू-शराब माफिया के हमलों, घोटालों की झांकी दिखायें तेजस्वी - सुशील

पटना 04 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने 2020 के जनादेश का अपहरण कर 17 महीने राज किया, वे यदि झांकी दिखाना ही चाहते हैं, तो दिखायें कि इतने दिनों में बालू-शराब माफिया ने कितनी बार पुलिस पर हमले किये , कितने दरोगाा-सिपाही ट्रैक्टर से कुचल कर मारे गए और कब-कब खनन विभाग के अफसरों को दौड़ा कर पीटा गया ।

श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बतायें कि हाल में जिन लोगों ने पटना में एक कार्यपालक अधिकारी को पीट कर अधमरा किया था, वे किसके रिश्तेदार हैंं । उन्होंने कहा कि क्या वे (तेजस्वी) जनता को झूठी और एकतरफा झांकी दिखायेंगे । वैसे, राजद की पूरी फिल्म तो लोग उनके माता-पिता के राज में देख ही चुके हैं।

भाजपा सांसद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि झांकी दिखाने वाले अपने पिछले कार्यकाल के मॉल-मिट्टी घोटाले का फ्लैश बैक और रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने का ट्रेलर भी दिखायें।

उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में विशेष न्यायालय के संज्ञान लेने और राबड़ी देवी, मीसा यादव समेत 9 आरोपियों को कोर्ट में तीन दिन बाद (नौ फरवरी को ) उपस्थित होना है। श्री तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि सच क्या है।

शिवा

जारी वार्ता

image