Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद कार्यकाल में राेजगार सृजन के बारे में भी बतायें तेजस्वी : सुशील

राजद कार्यकाल में राेजगार सृजन के बारे में भी बतायें तेजस्वी : सुशील

पटना 10 फरवरी (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘आरक्षण बढ़ाओ, बेरोगारी हटाओ’ यात्रा पर तंज कसते हुये आज कहा कि उन्हें बताना चाहिए के उनके माता-पिता के पंद्रह साल के कार्यकाल में राज्य के कितने युवाओं को रोजगार मिला था।

श्री मोदी ने ट्वीट कर सवालिया लहजे में कहा, “भागलपुर में रैली करने वाले तेजस्वी यादव को बताना चाहिए था कि उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं माता राबड़ी देवी के 15 साल तक के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कितने युवाओं को रोजगार मिला।”

भाजपा नेता ने कहा, “जिस कांग्रेस के साथ पार्टी ने पटना में रैली (इस वर्ष 03 फरवरी को जन आकांक्ष रैली) की, उसने तो वर्ष 1989 में भागलपुर को दंगे की ऐसी भीषण आग में झोंक दिया था कि हजारों बुनकर बेरोजगार हो गए थे। गरीब बुनकरों को रोजगार देने के बजाय दंगे के मुख्य अभियुक्त कामेश्वर यादव को लालू प्रसाद की सरकार ने बचाने की कोशिश क्यों की थी।

सूरज उपाध्याय उमेश

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image