Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वर्षा और बाढ़ से तेलंगाना को पांच हजार करोड़ का नुकसान: राव

वर्षा और बाढ़ से तेलंगाना को पांच हजार करोड़ का नुकसान: राव

हैदराबाद, 15 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि अत्याधिक वर्षा और बाढ़ के कारण राज्य को पिछले कुछ दिनों में लगभग पांच हजार करोड़ रूपर का नुकसान हुआ है।

श्री मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने उनसे राहत और बचाव कार्यों के लिए तत्काल 1350 करोड़ रूपए जारी करने का अनुरोध किया है।

इस बीच श्री राव ने खेती नीति पर की गई एक समीक्षा बैठक में राज्य में 50-20 एकड़ में धान की खेती करने और राज्य में 15-20 एकड़ में अन्य फसलों के लिए वर्ष 2020-21 ग्रीष्मकालीन सीजन के लिए विनियमित फसल संवर्धन नीति के तहत खेती करने का निर्णय लिया गया।

जतिन जितेन्द्र

वार्ता

image