राज्य » अन्य राज्यPosted at: Aug 27 2024 12:18AM प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज करने के संकल्पित तेलंगाना वक्फ बोर्ड
हैदराबाद 26 अगस्त (वार्ता) तेलंगाना वक्फ बोर्ड (टीजीडब्ल्यूबी) ने सोमवार को प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को खारिज करने का संकल्प लिया।
टीजीडब्ल्यूबी के अध्यक्ष जनाब सैयद अजमतुल्लाह हुसैनी की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में कहा गया कि विधेयक एक खास मानसिकता के साथ तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को नष्ट करना है। बैठक में कहा गया कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय और वक्फ संस्थानों को निशाना बनाने के लिए एक प्रतिगामी कदम है और विवादास्पद विधेयक के माध्यम से इस तरह के विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने की निंदा की। टीजीडब्ल्यूबी ने अपेक्षित दस्तावेज/डेटा प्रस्तुत करने के लिए संयुक्त कार्य समिति गठित करने और उन सभी वक्फ बोर्डों के अध्यक्षों/सीईओ के साथ सम्मेलन आयोजित करने का भी संकल्प लिया, जहां “गैर-भाजपा सरकार मौजूद है”।
बैठक में कहा गया कि प्रस्तावित विधेयक के तहत सभी वक्फ को कलेक्टरों के पूर्ण नियंत्रण में लाने का प्रावधान है, जो किसी भी वक्फ संपत्ति को सरकारी संपत्ति के रूप में दावा करने और निर्धारित करने तथा मुतवल्ली को निर्देश देने के लिए स्वतंत्र होंगे और इसका अनुपालन मुतवल्ली के लिए बाध्यकारी होगा। इस विधेयक में वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड को मनोनीत करके, दो गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करके तथा परिषद और बोर्ड को अंततः गैर-मुस्लिम वर्चस्व में आने की गुंजाइश देकर उनके ढांचे को नष्ट कर दिया गया है।
अशोक
वार्ता