Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
खेल


तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को दो अंक से हराया

तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को दो अंक से हराया

हैदराबाद, 28 अक्टूबर (वार्ता) मेजबान तेलुगू टाइटंस ने सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 22वें मैच में पटना पाइरेट्स को 28-26 से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम रेड पर हुआ। यह तेलुगू की इस सीजन में पांच मैचों में दूसरी जीत है। पटना को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है।

आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले के अंतिम मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 25-25 था। इसके बाद के उलटफेर में टाइटंस ने समय बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के नायक आशीष नरवाल रहे, जिन्होंने सुपर रेड के अलावा अंतिम मिनट में डू ओर डाई रेड पर एक अंक बटोरा। पवन ने पांच अंक लिए जबकि डिफेंस से अंकित ने चार अंक लिए। पटना के लिए देवांक ने सात और अयान ने छह अंक जुटाए।

शुरुआती 10 मिनट में पटना को 7-5 की लीड हासिल थी। रेड में दोनों टीमों को चार-चार अंक प्राप्त हुए लेकिन डिफेस में पटना ने 1 के मुकाबले दो अंक हासिल किए। उसे एक एक्स्ट्रा प्वाइंट भी मिला। पटना के लिए अयान, देवांक और दीपक ने 2-2 अंक बटोरे जबकि टाइंटस के लिए विजय मलिक ही 2 अंक के साथ चमक दिखा सके। ब्रेक के बाद पटना के डिफेंस ने दूसरी बार पवन का शिकार कर लिया। इसी बीच कृष्ण ढुल सेल्फ आउट हुए और पटना ने पहली बार तीन अंक की लीड हासिल की। इसी बीच संदीप की रेड पर सागर सेल्फ आउट हुए और पटना ने लीड 4 की कर ली। फिर पटना ने विजय को भी आउट कर 11-6 की बढ़ल ले ली।

टाइटंस के लिए सुपर टैकल की गुंजाइश थी और इसे अंजाम इस टीम ने दो अंक हासिल कर लिए। फिर आशीष ने डाइव पर अंक लेकर स्कोर 9-11 कर दिया। पवन की वापसी हो चुकी थी। इस बीच अयान ने अजीत को आउट कर टाइटंस को फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। पवन ने हालांकि यह स्थिति टाल दी लेकिन संदीप ने एक बेहतरीन अंक के साथ फिर वही स्थिति कायम कर दी। पहल हाफ 13-10 से पटना के नाम रहा। पवन ने हाफटाइम के बाद पहली ही रेड पर अंक लिया औऱ फिर टाइटंस के डिफेंस ने एक और अंक ले स्कोर 12-13 कर दिया। पवन चार के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन लपके गए।

लम्बे समय बाद टाइटंस के लिए एक और डू ओर डाई रेड का मौका आया और इस बार आशीष ने कोई गलती नही की। पटना के लिए अब सुपर टैकल आन था। इस बीच देवांग ने दो बोनस प्वाइंट के साथ स्कोर 16-14 कर दिया। फिर आशीष एक और डू ओर डाई रेड पर आए। उन्होंने सफलतापूर्वक पवन को रिवाइव करा लिया। दो के डिफेंस में पवन आए और एक शिकार करके लौटे। इसके बाद टाइटंस ने पटना को आलआउट कर पहली बार 19-18 की लीड ले ली। पवन ने आलइन के बाद भी एक अंक लिया। 21-18 की लीड पर आशीष डू ओर डाई रेड पर आए और पटना के डिफेंस ने उन्हें जाने नहीं दिया।

पटना के डिफेंस ने पवन का शिकार कर स्कोर 21-22 कर दिया। आशीष लगातार डू ओर डाई रेड कर रहे थे। वह आए और सुपर रेड के साथ टाइटंस को 25-21 से आगे कर दिया लेकिन अयान ने जवाबी सुपर रेड के साथ पटना की फिर वापसी करा दी और फिर संदीप ने स्कोर बराबर कर दिया। डेढ़ मिनट बचे थे औऱ स्कोर 25-25 था। इसी बीच आशीष फिर डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर लौटे। इसके बाद टाइटंस के डिफेंस ने अयान को लपक दो अंक की बढ़त ले ली। फिर विजय ने पूरा समय काटा लेकिन पवन ने अपनी गलती से पटना को एक अंक दे दिया। अंतिम रेड पर विजय ने पटना के डिफेंस से गलती कराई और अपनी टीम को दूसरी जीत दिला दी।

राम

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image