Friday, Dec 6 2024 | Time 04:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दस लाख रिक्तियों का संकल्प हो रहा है पूरा-शेखावत

दस लाख रिक्तियों का संकल्प हो रहा है पूरा-शेखावत

जोधपुर, 29 अक्‍टूबर (वार्ता) केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2022 में विभिन्‍न विभागों में 10 लाख रिक्तियों को भरने का जो संकल्‍प लिया था, वह पूरा होता जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आयोजित वर्चुअल नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह के तहत राजस्‍थान परिमंडल के डाक विभाग द्वारा जोधपुर में आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुये श्री शेखावत ने कहा कि अब तक देशभर में आयोजित हो चुके 13 रोजगार मेलों के माध्‍यम से साढ़े आठ लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि

सरकार न केवल सरकारी विभागों में खाली रिक्तियों को भर रही है, बल्कि कौशल विकास के माध्‍यम से भी उद्योग और स्‍वरोजगार के क्षेत्र में भी नये अवसर पैदा कर रही है, जिसके लिये मुद्रा योजना के साथ-साथ अन्‍य योजनाओं के माध्‍यम से युवाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब तक लगभग 47 करोड़ युवा इन योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं।

श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने खादी को भी काफी बढ़ावा दिया है, जिससे न केवल खादी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि डिजाइन में भी बदलाव आया है, जिससे खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की बिक्री एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद जहां पूरी दुनिया आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही थी, वहीं श्री मोदी ने उसी दौर में देश में आधारभूत ढांचे को बढ़ावा दिया, जिससे रोजगार के कई अवसर सामने आए और विभिन्‍न क्षेत्रों में निवेश भी बढ़ा।

श्री शेखावत ने कहा कि जब आयुष, समृद्धि और ऐश्‍वर्य के दिन धनतेरस को प्रधानमंत्री ने 51 हजार 236 लोगों को रोजगार का नियुक्ति-पत्र सौंपा, तो यह निश्चित ही रोजगार पाने वाले लोगों के परिजनों के लिये अपार खुशी का दिन है। जोधुपर के स्‍थानीय पीजी कॉलेज में भी आज 112 अभ्‍यार्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गये।

उन्होंने कहा कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौर में रोजगार हासिल करने के लिये पर्ची-खर्ची की व्यवस्था थी, जिसे बीजेपी सरकार ने पूरी तरह बदल दिया है। अब पारदर्शिता के साथ नौकरियां मिल रही हैं। श्री शेखावत ने कहा कि श्री मोदी ने एक लेवल तक की नौकरियों में, साक्षात्कार व्‍यवस्‍था तक खत्‍म कर दी है, क्‍योंकि ऐसी नौकरियों में भाई-भतीजावाद चलता था, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता समाप्‍त हो जाती थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पारदर्शिता बढ़ी है और युवाओं को प्रतिभा के अनुसार नौकरी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्‍थान की भजनलाल सरकार ने राइजिंग राजस्‍थान के तहत एक बड़ा बीड़ा उठाया है। अब तक करीब 15 लाख करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किये गये हैं। जब ये योजनायें धरातल पर उतरेंगी तो निश्चित ही रोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा होंगे और राजस्‍थान में भी युवाओं को अपनी प्रतिभा के अनुरूप काम करने का अवसर मिलेगा।

सुनील.श्रवण

वार्ता

More News
भजनलाल ने देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

भजनलाल ने देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दी बधाई

05 Dec 2024 | 10:28 PM

मुंबई/जयपुर, 05 दिसंबर (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

see more..
द ऑनर रन के लिए बिब एक्सपो का आयोजन

द ऑनर रन के लिए बिब एक्सपो का आयोजन

05 Dec 2024 | 10:27 PM

जयपुर, 05 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में आठ दिसंबर को होने वाली प्रतिष्ठित ‘द ऑनर रन’ के बिब एक्सपो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का गुरुवार को यहां आयोजन किया गया।

see more..
image