Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 593 नये मामलों के साथ दस और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 593 नये मामलों के साथ दस और मरीजों की मौत

जयपुर 05 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज करीब छह सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 47 हजार को पार गई वहीं दस और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 742 हो गई।

चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार 593 नये मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47 हजार 272 पहुंच गई। जयपुर में चार, अजमेर में दो, अलवर, कोटा, राजसमंद और सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में मृतकों की संख्या 742 हो गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 112 मामले अलवर में सामने आये हैं। इसी तरह कोटा में 90, झालावाड़ 64, जालोर 49, पाली 44, उदयपुर 39, जयपुर 38, बाडमेर 33, सवाईमोधपुर 26, नागौर एवं राजसमंद में 23-23, धोलपुर 19,अजमेर 13, झुंझुनूं दस, जैसलमेर नौ एवं दौसा में एक नया मामला सामने आया है।

इससे राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5934 पहुंच गई। इसी तरह अलवर में 4639, बाडमेर 1615, कोटा 2321 उदयपुर 1436, पाली 2868, जैसलमेर 214, अजमेर 2187, दौसा 339, धोलपुर 1370, जालोर 1227, झालावाड़ 703, झुंझुंनू 642, नागौर 1582, राजसमंद 673 एवं सवाईमाधोपुर कोरोना संक्रमितों की संख्या 280 हो गई।

प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 93 हजार 433 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 46 हजार छह की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 155 की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 32 हजार 900 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 31 हजार 299 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।

जोरा

वार्ता

More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image