Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शोपियां में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला

शोपियां में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला

श्रीनगर 05 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बुधवार को सुरक्षा बलों पर हमला किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के बोनबाजार में आंतकवादियों ने पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल पर आज सुबह एक हथगोला फेंका और गोलीबारी की। सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।”

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी हथगोला फटने के कारण उठे धुएं का लाभ उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गये। सूत्रों ने कहा, “अतिरिक्त सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और इस घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।”

दक्षिण कश्मीर में मंगलवार शाम से यह आतंकवादी हमले की तीसरी घटना है। पुलवामा के काजीगुंड तथा वानपोरा में मंगलवार को दो आतंकवादी घटनाओं में भारतीय जनता पार्टी के सरपंच तथा दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

संतोष, यामिनी

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image