Friday, Apr 19 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ठाणे की महिला विधायक कोरोना संक्रमित

ठाणे की महिला विधायक कोरोना संक्रमित

ठाणे 02 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में ठाणे जिले की महिला विधायक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित है।

महिला विधायक के पति ने गुरूवार को मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी ने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के लिए कई इलाकों का दौरा किया था और वह दो दिनों से अस्वस्थ थी तथा बुधवार को उनका कोरोना परीक्षण पॉजिटीव पाया गया। अब वह घर में क्वारंटीन पर है।

दूसरी ठाणे नगर निकाय के प्रवक्ता ने कहा, “नगर निगम को इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने निजी तौर पर परीक्षण कराया होगा। हमारे पास विधायक के संक्रमित होने के बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं है।”

इससे पहले कैबिनेट मंत्री और शिवसेना विधानपरिषद सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे लेकिन इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए है जबकि भिवंडी के पावर लूम शहर के भाजपा विधायक का अभी भी कोरोना का इलाज चल रहा है।

पिछले महीने महामारी के कारण ठाणे और मीरा भायंदर के नगर निकायों के दो पार्षदों की मौत हो चुकी है।

राम टंडन

वार्ता

image