Friday, Apr 19 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
खेल


नैरोबी में होगी 2020 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

नैरोबी में होगी 2020 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ब्युनस आयर्स, 27 जुलाई (वार्ता) अफ्रीकी देश केन्या के नैरोबी को वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप की मेजबानी के लिये चुना गया है।

वैश्विक संस्था ने गुरूवार को इसकी घोषणा की। ब्युनस आयर्स में नैरोबी की मेजबानी का आईएएएफ परिषद ने समर्थन किया है। गत वर्ष नैरोबी में विश्व अंडर-28 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की सफल मेजबानी की गयी थी जिससे उसका दावा और मजबूत हुआ है।

नैरोबी के मोई अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सेंटर में हुये अंडर-18 चैंपियनशिप को 60 हजार लोगों ने स्टेडियम में देखा। इससे देश में भी युवा एथलीटों के लिये अच्छा माहौल तैयार हुआ है और अब 2020 में भी इसी तरह की मेजबानी की उम्मीद की जा रही है।

मोनाको में आईएएएफ के मुख्यालय में केन्या के मुख्य खेल सचिव और राजदूत किरमी काबेरिया ने बताया कि केन्या की 42 फीसदी आबादी 15 वर्ष से कम आयु की है और देश के विकास में यहां खेलों का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा“ एथलेटिक्स केन्याई लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। केन्या में हर इंसान एथलेटिक्स को पसंद करता है। हमने अंडर-18 चैंपियनशिप में यह देखा और अब 2020 में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।”

आईएएएफ के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने नैरोबी का समर्थन करते हुये कहा कि उन्हें यकीन है कि 2020 की एथलेटिक्स चैंपियनशिप बहुत सफल रहेगी। अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप वर्ष 2020 में सात से 12 जुलाई तक होगी।

प्रीति

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image