Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तकनीकी कारण से विमान जैसलमेर हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाया

तकनीकी कारण से विमान जैसलमेर हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाया

जैसलमेर 21 मार्च (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद से उड़कर राजस्थान के सीमांत जैसलमेर आने वाला स्पाईस जेट का विमान शुक्रवार को तकनीकी कारणों से अपने नियत समय पर नहीं उतर पाया।

जैसलमेर हवाई अड्डा प्राधिकरण निदेशक बी एस मीणा ने आज बताया कि तकनीकी कारणों से अहमदाबाद से जैसलमेर आने वाली विमान सेवा अपने नियत समय दोपहर एक बजे हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाई। इसके बाद विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया और दुबारा जैसलमेर पहुंचने पर सांय पांच बजकर पन्द्रह मिनट पर जैसलमेर हवाई अड्डे पर उतर सका। इसके बाद यह विमान जैसलमेर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को लेकर सुरक्षित प्रस्थान कर गया।

इससे पहले पायलट के तीन बार के प्रयास के बावजूद भी विमान के हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाने एवं विमान के करीब एक घंटा तक हवा में रहने से यात्री घबरा गये और कुछ यात्री रोने लग गए। बाद में विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया तथा वहां पर सुरक्षित उतर जाने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। करीब दो घंटे बाद विमान को दूसरे पायलटों के जरिए जैसलमेर भिजवाया गया और जैसलमेर पहुंचा।

विमान में मौजूद यात्री मयंक भाटिया ने बताया कि एक घंटे के प्रयास में भी जब विमान जैसलमेर हवाई अड्डे पर उतरने में सफल नहीं हुआ तो विमान में बैठे यात्रियों में कुछ महिला यात्री रोने लग गई। सभी ने उन्हें संबल बंधाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि वापस अहमदाबाद पहुंचने के बाद विमान सायं करीब साढे़ चार बजे पुनः जैसलमेर के लिये रवाना हुआ और हम सुरक्षित जैसलमेर पहुंच गये।

भाटिया जोरा

वार्ता

More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image