Friday, Mar 29 2024 | Time 05:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है कांग्रेस का रवैया : नड्डा

सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है कांग्रेस का रवैया : नड्डा

लखनऊ 21 जून (वार्ता) चीन के मसले पर कांग्रेस के रवैये को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को कहा कि राजनीति पर अमादा कांग्रेस नेताओं के बेतुके बयान सेना के मनोबल को तोड़ने का काम कर रहे है।

श्री नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘उत्तर प्रदेश जन-संवाद वर्चुअल रैली’ को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर समस्या के समाधान के लिए एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है चाहे वह कोरोना से जंग हो या चीन का अवैध अतिक्रमण लेकिन अफसोस इस बात का है कि कांग्रेस एंड कंपनी केवल राजनीति, राजनीति और बस राजनीति ही कर रही है। कांग्रेस पार्टी का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है और सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट पर बगैर नाम लिये निशाना साधते हुये उन्होने कहा “ अब तो ईश्वर भी कांग्रेस का साथ नहीं दे रहे। ‘नरेन्द्र मोदी इज सुरेन्द्र मोदी जैसी बातें अब कांग्रेस पार्टी की जुबां से, उसके ट्विटर एकाउंट से निकल रही है। ”

उन्होंने कहा कि गलवान घाटी से चीनी सैनिकों को जिस तरह से अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए, अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए भारत के शूरवीरों ने खदेड़ा है, उसकी जितनी भी सराहना की जाय, कम है। आज पूरा देश अपना महान सपूतों की शहादत को नमन कर रहा है और उनके साथ एकजुट खड़ा है लेकिन कांग्रेस दिन-रात देश के जांबाज जवानों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा “हम ये नहीं पूछ रहे कि चीनियों ने कांग्रेस की यूपीए सरकारों के समय हमारी कितनी जमीनें हड़पी, हम ये भी नहीं पूछ रहे कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान बॉर्डर पर कितनी किलोमीटर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ। हम बताना चाहते हैं कि 2014 से लेकर आज तक में भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 98 सड़क बन कर तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की मिलिट्री पावर को इंप्रूव किया है, हमारी मारक क्षमता में इजाफा किया है, देश को इक्विप किया है। सीमा पर पेट्रोलिंग भी बढ़ी है और जवानों के डिप्लॉयमेंट भी बढ़ी है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश की धरती और देश के बॉर्डर एक-एक इंच सुरक्षित है और मजबूत है। ”

उन्होने कहा कि कांग्रेस के छह दशकों के शासनकाल में देश में जितने कार्य नहीं हुए, उससे कहीं अधिक कार्य मोदी सरकार ने केवल छह वर्षों में कर के दिखा दिया है। पिछले एक वर्ष में देश ने उन समस्याओं का समाधान होते देखा है जिसकी आज से पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी चाहे वह धारा 370 और 35। का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक का खात्मा हो, नागरिकता संशोधन कानून का इम्प्लीमेंटेशन हो या फिर पावन आस्था का प्रतीक श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना हो।

प्रदीप

जारी वार्ता

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image