Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
भारत


ब्याज छूट योजना का लाभ ज्यादातर कारोबारियों तक पहुंचे: गोयल

ब्याज छूट योजना का लाभ ज्यादातर कारोबारियों तक पहुंचे: गोयल

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय निर्यातक संघ और बैंकों को निर्यात ऋण पर मिलने वाली ब्याज छूट का अधिकतम फायदा ज्यादातर कारोबारियों तक पहुंचाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिये हैं।

श्री गोयल ने यहां निर्यात पूंजी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलायी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ब्याज छूट योजना के लाभ अधिकतम कारेाबारियों तक पहुंचाने की संभावना तलाशी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक, एक्जिम बैंक और भारतीय स्टेट बैंक से इस संबंध में 30 जून तक रिपोर्ट सौंपने को कहा।

केंद्रीय मंत्री ने भारतीय निर्यातक महासंघ को कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने की संभावना तलाशने और इस संबंध में 30 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये। उन्होेंने आरबीआई से अपने विदेशी मुद्रा भंडार से बैंकों को 25 अरब डालर ऋण देने की संभावना देखने को भी कहा। उन्होंने निर्यातकों को लंदन इंटरबैंक ऑफर्ड रेट और 200 अंकों के आधार पर विदेशी मुद्रा में पूंजी उपलब्घ कराने की संभावना तलाशने पर जोर दिया।

बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सोम प्रकाश, वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग सचिव अरुण कुमार पांडा, विदेश व्यापार के महानिदेशक आलोक वर्धन चतुर्वेदी और वित्त मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में भारतीय निर्यातक महासंघ, रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद तथा अन्य निर्यातक परिषदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इनके अलावा बैठक में निर्यातक संघों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बार्कलेज बैंक, सिटी इंडिया, बैंक ऑफ अमेरिका, एक्जिम बैंक, ईसीजीसी, इंडियन बैंक एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ, भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

image