Friday, Mar 29 2024 | Time 01:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंडावा और खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे

मंडावा और खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे

जयपुर 21 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में नागौर जिले की खींवसर तथा झुंझुनूं जिले में मंडावा विधानसभा सीट पर उपचुनाव आगामी 21 अक्टूबर को कराये जायेंगे।

चुनाव आयोग की इस संबंध में जारी घोषणा के अनुसार इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 23 सितम्बर को जारी होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी।

उपचुनाव के लिए तीस सितंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे और 21 अक्टूबर सोमवार को मतदान कराया जायेगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। सताईस अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

उल्लेखनीय है कि खींवसर से गत विधानसभा चुनाव जीतने वाले हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद निर्वाचित होने तथा मंडावा से विधायक बने नरेन्द्र खींचड़ के झुंझुनूं से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये दोनों विधानसभा सीटें खाली हो गई थी।

खींवसर सीट बेनिवाल का गढ़ मानी जाती जहां से वह तीन बार विधायक रह चुके हैं और गत लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर सांसद का चुनाव लड़ा था। इस कारण नागौर से भाजपा ने अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारा। मंडावा सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है।

राज्य में कांग्रेस की सरकार है और उपचुनाव में दोनों जगह वह जीन जान लगायेगी वहीं भाजपा मंडावा में अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेगी जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक श्री बेनीवाल भी अपना राजनीतिक दबदबा कायम रखना चाहेंगे। ऐसे में उपचुनाव के काफी रोमांचक होने की संभावना है।

जोरा

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image