Friday, Apr 26 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश उद्याेग संवर्धन नीति में महत्वपूर्ण संशोधनों को मंत्रिपरिषद ने दी मंजूरी

मध्यप्रदेश उद्याेग संवर्धन नीति में महत्वपूर्ण संशोधनों को मंत्रिपरिषद ने दी मंजूरी

भोपाल, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाली 'मैग्नीफिसेंट मप्र' के ठीक पहले राज्य मंत्रिपरिषद ने आज यहां मध्यप्रदेश उद्योग संवर्धन नीति 2014 में महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी प्रदान कर दी, जिसके तहत निवेश प्रोत्साहन की राशि की अधिकतम सीमा 150 करोड़ रूपयों से बढ़ाकर 200 करोड़ रूपए कर दी गयी।



आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में इन संशोधनों को स्वीकृति प्रदान की गयी।

नीति की कंडिका क्रमांक आठ में संशोधन करते हुए विनिर्माण इकाइयों को अपशिष्ट प्रबंधन, ध्वनि प्रदूषण उपकरणों, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपकरण तथा जल संरक्षण उपायों की स्थापना पर किए गए व्यय का 50 प्रतिशत अधिकतम एक करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

प्रशांत

जारी वार्ता

image