खेलPosted at: Sep 1 2018 9:09PM Shareकश्मीर में बदल रहे हैं खेलों के हालात: इक़रा रसूलनयी दिल्ली, 01 सितंबर (वार्ता) ‘बारामुला की सुपरगर्ल’ के नाम से मशहूर जम्मू़ कश्मीर की टर इक़रा रसूल ने क्रिकेशनिवार को कहा कि कश्मीर में खेलों के हालत बदल रहे हैं। इकरा ने यूथ की आवाज़ समिट के पहले दिन यह बात कही। इस दो दिवसीय समिट का आयोजन देश के सबसे बड़े क्राउडसोर्सड डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म ‘यूथ की आवाज़’ ने किया है। इकरा ने ‘लडकियां क्रिकेट के सपने क्यों न देखें’ सत्र में उन सारी समस्याओं पर रोशनी डाली जिनका सामना इस देश मे महिला खिलड़ियों को करना पड़ता है। अपने सफर के बारे में इक़रा ने कहा,“जब मैंने खेलना शुरू किया तब समाज में क्रिकेट को लड़की का खेल नहीं समझा जाता था। मुझे इसी धारणा को बदलना था और सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद मेरा चयन सिर्फ 13 साल की उम्र में जम्मू कश्मीर की अंडर-19 और 16 साल की उम्र में अंडर-23 टीम में हुआ।” बारामुला की सुपरगर्ल ने कहा,“मुझे बहुत खुशी है कि अब कश्मीर में खेलों को लेकर का रवैया धीरे धीरे बदल रहा है और माँ बाप अपनी बेटियों को खेल में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। श्रीनगर में अब लड़कियों की ट्रेनिंग के लिए एक प्राइवेट एकेडेमी भी खुली है। मैं सरकार और प्राइवेट संस्थानों से गुज़ारिश करूंगी कि वे आगे बढ़ कर लड़कियों को दिशा और प्रोत्साहन प्रदान करें।”