Friday, Mar 29 2024 | Time 13:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हर व्यक्ति के छोटे छोटे प्रयास से ही हो सकता है देश साफ:अनुराग शर्मा

हर व्यक्ति के छोटे छोटे प्रयास से ही हो सकता है देश साफ:अनुराग शर्मा

झांसी 02 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर स्वच्छता को केंद्र में रख देश भर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के तहत ऐसे ही कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में भी बुधवार को आयोजित किये गये , जिसमें झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि सफाई के लिए कोई बड़े प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है अगर सभी लोग अपने अपने स्तर पर छोटे छोटे प्रयास करें तो उसी से पूरा देश साफ हो सकता है।

क्षेत्रीय सांसद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली और पदयात्रा का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ स्टेशन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। पदयात्रा के समापन के बाद श्री शर्मा ने कहा कि युगपुरूष और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यह 150वीं जयंती है । इस पर्व को मनाने के लिए और उनका संदेश लोगों तक ले जाने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा “ स्वच्छता यह है कि एक बार में ही इस्तेमाल होने वाली पॉलीथीन का हम इस्तेमाल नहीं करें, अपने आसपास के इलाके को साफ रखें। छोटे छोटे कामों से ही बड़े काम होतेे हैं । अगर सभी लोग रोजाना थोडे थोडे से प्रयास करें,कोशिश करें तो उससे ही देश साफ होने लगेगा।अगर हम यह ठान लें हम जहां खड़े हो चाहे बच्चों के स्कूल, अस्पताल या रेलवे स्टेशन कहीं भी हमें कुछ गंदगी दिखायी दें तो हम उसे साफ कर दें। इससे पूरा देश साफ हो जायेगा क्योंकि हम लोग ही गंदगी फैलाते हैं और अगर हम ही थोडे से साफ हो जाए,थोड़े जागरूक हो जाएं तो न केवल यह देश साफ हो जायेगा बल्कि हमारे बच्चे भी गंभीर बीमारियों से बचेंगे। ”

दांडी पदयात्रा स्टेशन शुरू होकर इलाहाबाद बैंक चौराहे, ईलाइट चौराहे ,चित्रा ,बीकेडी, जीवनशाह होते हुए एसपीआई कॉलेज पर समाप्त हुई।

इसके अलावा शहरवासियों और प्रशासन ने कहीं मैराथन,कहीं वृक्षारोपण ,कही सफाई अभियान चलाकर राष्ट्रपिता को अपनी अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा और गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत ने हाथ में झाड़ू उठाकर सड़कों की सफाई की और जहां तहां पड़ा कूड़ा उठाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने के गांधी जी के संदेश को लोगों तक प्रसारित करने का प्रयास किया।

सोनिया

वार्ता

More News
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image