चंडीगढ़,15फरवरी (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने के उच्च न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुये उसका स्वागत किया है ।
श्री बंसल ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मोदी सरकार की चुनावी बॉन्ड
योजना को संसद द्वारा पारित कानूनों के साथ-साथ भारत के संविधान का भी उल्लंघन
माना है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने इसे काले धन को सफेद करने और
अपनी पार्टी को मज़बूत करने का ज़रिया बना लिया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक
लगा दी है, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा , “ सभी विपक्षी दलों ने लगातार इस योजना को राजनीतिक फंडिंग की सबसे अपारदर्शी प्रणाली करार दिया था। सरकार ने अपने खज़ाने को भरने और अपने विरोधियों को नुकसान पहुंचाने के लिये इसका बेधड़क इस्तेमाल किया, लेकिन अब तक गुप्त तरीके
से फंडिंग जमा कर रही भाजपा को इसका हिसाब देना होगा, इससे सूचना के अधिकार
की भी जीत हुई है। ”
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को सूचना के अधिकार से बाहर कर लोकतंत्र को कमज़ोर करने की कोशिश की थी, लेकिन अदालत का फैसला नोटों पर वोट की शक्ति को मजबूत करेगा। ये लोकतंत्र के लिए आशा की बड़ी किरण है। हर किसी को पता है कि भाजपा सत्ता में है और चुनावी बॉन्ड के जरिये सबसे ज़्यादा चंदा उसके पास ही आयेगा, और जो आरोप विरोधी पक्ष हमेशा से लगाता था कि भाजपा कॉर्पोरेट्स से मोटा पैसा लेकर सिर्फ उनके लिए ही काम करती है, वो बात भी आज साफ हो गयी।
विजय.श्रवण
वार्ता