Friday, Mar 29 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


लॉकडाउन लगाने का निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा-ठाकरे

लॉकडाउन लगाने का निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा-ठाकरे

नासिक, 24 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने का निर्णय स्थानीय स्तर पर होगा और नासिक में लॉकडाउन का निर्णय स्वास्थ्य और संरक्षक मंत्री राजेश टोपे, स्थानीय जनता के प्रतिनिधि और प्रबंधन के लोग करेंगे।

श्री टोपे ने शुक्रवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि समीक्षा बैठक जिलाधिकारी

के कार्यालय मे हुयी थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल नासिक जिला में लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है यदि जरूरत

होगी तब निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेड की उपलब्धता और बिल नियंत्रण के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त किया जायेगा। निजी अस्पतालों के लिए प्रशासन दो अधिकारी उपलब्ध करायेगा। एक अधिकारी मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था और दूसरा अधिकारी मरीजों के बिल की जांच करेगा और उन्हें मदद करेगा।

जिलाधिकारी को जनता की सुविधा के लिए काल सेंटर शुरू करने का सुझाव दिया गया और साथ ही यह भी सुझाव दिया गया है कि जिलाधिकारी को आईएमए की मदद लेनी चाहिए।

कोरोना के नियंत्रण के लिए प्लाज्मा बैंक का उपयोग किया जायेगा ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके।

त्रिपाठी राम

वार्ता

image