Friday, Mar 29 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दरगाह दीवान के ज्येष्ठ पुत्र ने की गहलोत से भेंट

दरगाह दीवान के ज्येष्ठ पुत्र ने की गहलोत से भेंट

अजमेर 26 अगस्त (वार्ता) ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन कौंसिल के अध्यक्ष तथा अजमेर में ख्वाजा साहब दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन के ज्येष्ठ पुत्र सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट की।

श्री चिश्ती ने श्री गहलोत से अजमेर में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स तथा हिंदुओं के तीर्थराज पुष्कर के वार्षिक मेले के लिए पांच- पांच करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटन किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह और पुष्कर तीर्थ लाखों हिंदुओं एवं मुस्लिमों के आस्था का केंद्र है और सालाना मेले व उर्स में जायरीनों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा, सहुलियत तथा व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा सके, इसके लिए सरकार इन दो विशेष मौकों पर अतिरिक्त बजट का आवंटन करें।

सैयद चिश्ती ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री गहलोत ने सकारात्मक रुख रखते हुए बेहतर व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार आम आदमी की सरकार के रूप में काम कर जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने श्री गहलोत को अजमेर दरगाह शरीफ का आमंत्रण भी दिया और शॉल ओढ़ाकर उनका इस्तकबाल किया।

image