पल्लेकल 26 जुलाई (वार्ता) भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाये गये सूर्यकूमार यादव ने श्रीलंका के साथ शुरु होने वाली सीरीज से पहले कहा इंजन बदला है बोगी वही हैं।
सूर्यकुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि टीम में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली अब टीम हिस्सा नहीं है लेकिन टीम में अधिकतर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप जीतानी वाली टीम से हैं।
सूर्यकुमार ने कहा, “वही ट्रेन जारी रहे है। बस इंजन बदल गया है। बोगी वही हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने जो रोहित से हमेशा सीखा है वह यह है कि वह मैदान पर और बाहर दोनों जगह नेतृत्वकर्ता हैं ना केवल बतौर कप्तान बस। दोनों में दो बड़ा अंतर है। नेतृत्वकर्ता खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहा है और सिखाता है कि टी20 कैसे खेलते हैं, कैसे जीतते हैं और यही मैंने उनसे सीखा है।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरा बल्लेबाज़ी का अंदाज अधिक बदलेगा। यहां पर दबाव होगा, लेकिन दबाव हमेशा रहता है, नहीं तो खेलने का मज़ा नहीं है। मैं उसी तरह से खेलने जा रहा हूं जैसा मैं अब तक खेलते आया हूं। कुछ नहीं बदलेगा। बल्कि यह मेरे लिए बेहतर है क्योंकि मैं टीम को खुले में बता सकता हूं कि हम किस तरह का ब्रांड क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि दबाव दूसरों पर होगा और अपने खेल का मज़ा लूंगा।”
जांगिड़ राम
वार्ता