Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


गर्मी पर भारी मतदाताओं का उत्साह, 11 बजे तक 22 फीसद ने डाले वोट

गर्मी पर भारी मतदाताओं का उत्साह, 11 बजे तक 22 फीसद ने डाले वोट

लखनऊ, 12 मई (वार्ता) भीषण गर्मी और लू की परवाह किये बगैर पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिये हो रहे मतदान में लोगबाग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जिसकी बदौलत सुबह 11 बजे तक 21़ 98 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में साप्ताहिक अवकाश के रोज सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान की रफ्तार धीमी रही हालांकि दिन चढ़ने के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लंबी होती चली गयी। गर्मी से बचने के लिये लोगों ने जलपान से पहले ही लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहूति दे दी। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा हालांकि निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी कतार में लगे लोग वोट डाल सकेंगे।

भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदाताओं के लिए पीने का पानी, शेड और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। सुबह नौ बजे तक सुल्तानपुर में 25़ 41, प्रतापगढ़ में 23़ 13, फूलपुर में 18़ 20, इलाहाबाद में 20़ 00, अम्बेडकर नगर में 25़ 00, श्रावती में 21़ 34, डुमरियागंज में 19़ 20, बस्ती में 26़ 39, संत कबीर नगर में 22़ 90, लालगंज में 23़ 66, आज़मगढ़ में 19़ 80, जौनपुर में 22़ 40, मछलीशहर में 18़ 40 और भदोही में 21़ 90 फीसदी मतदान हो चुका था। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दिक्कत आयी जिसे तुरंत ही ठीक कर लिया गया।

निर्वाचन आयोग ने शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिये 29,076 मतदान केन्द्रों पर 1.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। छठें चरण में कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 2,53,99,955 मतदाताओं में 1,36,96,126 पुरुष और 1,17,02,297 महिलायें शामिल है।

इस चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (आजमगढ़),केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (सुल्तानपुर), प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी (इलाहाबाद), औेर मुकुट बिहारी वर्मा(अंबेडकरनगर), भाजपा नेता जगदंबिका पाल (डुमरियागंज), कांग्रेस के रमाकांत यादव(भदोही) औेर संजय सिंह(सुलतानपुर), के भाग्य का फैसला होगा।

भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ, आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर से डॉ0 संजय सिंह को मैदान में उतारा है।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इस चरण की आजमगढ़ संसदीय सीट को छोड़कर सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा था। इस चरण में सबसे अधिक 20 उम्मीदवार जौनपुर संसदीय सीट पर चुनाव मैदान में हैं। इसके बाद सुल्तानपुर, लालगंज, आजमगढ़ और मच्छलीशहर में 15-15, फूलपुर और इलाहाबाद में 14-14, भदोई में 12, अंबेडकरनगर और बस्ती में 11-11, श्रावती में दस, प्रतापगढ़ में आठ और संत कबीर नगर और डुमरियागंज में सबसे कम सात सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

प्रदीप

वार्ता

There is no row at position 0.
image