Friday, Mar 29 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
खेल


डिविलियर्स और स्टॉयनिस का विस्फोट, बेंगलुरु के 202

डिविलियर्स और स्टॉयनिस का विस्फोट, बेंगलुरु के 202

बेंगलुरु, 24 अप्रैल (वार्ता) खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) और मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 46) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए मात्र 66 गेंदों पर 121 रन की तूफानी अविजित साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 82 रन में तीन चौके और सात छक्के लगाए जबकि स्टॉयनिस ने 34 गेंदों पर नाबाद 46 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। दोनों के आतिशी प्रहारों से बेंगलुरु ने अंतिम तीन ओवरों में 64 रन ठोक डाले। डिविलियर्स का आईपीएल में यह 33वां अर्धशतक था।

डिविलियर्स ने 18वें ओवर में एक छक्का उड़ाने सहित 16 रन बटोरे। दक्षिण अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले डिविलियर्स ने 19वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर लगातार तीन छक्के मारे और इस ओवर में 21 रन पड़े।

आखिरी ओवर में हार्डस विलजोएन की पहली गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का मारा जिसके बाद स्टॉयनिस ने इस ओवर की अंतिम चार गेंदों पर 4,6,4,6 उड़ाए। इस ओवर में 27 रन गए। 20 ओवर की समाप्ति पर बेंगलुरु का स्कोर 202 रन पहुंच चुका था।

इससे पहले ओपनर पार्थिव पटेल ने 24 गेंदों पर 43 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट कोहली आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली चार और अकसदीप नाथ तीन रन ही बना सके।

डिविलियर्स और स्टॉयनिस के अंतिम ओवरों के प्रहारों का आलम यह था कि शमी के चार ओवरों में 53 और विलजोएन के चार ओवरों में 51 रन पड़े। पंजाब के कप्तान और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन देकर एक विकेट लिया।

 

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image