राज्यPosted at: Nov 10 2024 10:11PM बाप को गलतफहमी हो गई कि कांग्रेसa भाजपा को हराने के चक्कर में उसकी मदद करती रहेगी-डोटासरा
सलूंबर, 10 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस ने गत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के प्रत्याशी को समर्थन दिया था और इससे उसे गलतफहमी हो गई कि कांग्रेस पार्टी भाजपा को हराने के चक्कर में उसे मदद करती रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हैं।
श्री डोटासरा रविवार को सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी स्थानीय नेताओं के सुझाव पर बाप के प्रत्याशी को समर्थन दिया था, क्योंकि भाजपा को हराना था। उन्होंने कहा कि अब बाप से यह प्रश्न करना आवश्यक है कि जब कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सांसद और विधायक दोनों पर समर्थन दिया था तो आज बाप ने उपचुनाव में कांग्रेस के किसी प्रत्याशी को समर्थन क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बाप के नेताओं ने यह गलतफहमी रख ली है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा को हराने के चक्कर में हमें मदद करती रहेगी किंतु ऐसा नहीं होता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है और सलूंबर से जीत कर कांग्रेस का प्रत्याशी विधानसभा में जाएगा।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी सलूंबर में जीतेगी और चौरासी में भी भाजपा को हरायेंगे। उन्होंने कहा कि आज सब एकजुटता के साथ मिलकर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने का कार्य कर रहे हैं, क्योंकि सभी के दिल में कांग्रेस है और कांग्रेस को अपनी मां मानकर सभी नेता हरसंभव प्रयत्न कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के हित में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए जुट जायें फिर श्री राहुल गांधी और श्री मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मान एवं सम्मान हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमती रेशमा मीणा और श्री रघुवीर मीणा एक जाजम पर बैठकर आने वाले पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट देकर कांग्रेस को विजयी बनायेंगे और प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कभी भी नाइंसाफी नहीं होने देगी।
जोरा
वार्ता