Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
Parliament


वित्त विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष के चार संशोधन पारित

वित्त विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष के चार संशोधन पारित

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) विपक्षीदल अपनी एकजुटता दिखाते हुये आज राज्यसभा में वित्त विधेयक में चार संशोधन मत विभाजन से कराने में सफल रहे और सदन ने इनके साथ विधेयक को मंजूरी देकर लोकसभा को लौटा दिया। वित्त विधेयक 2017 पर करीब छह घंटे की चर्चा के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली के जबाव के पश्चात कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने इस विधेयक के जरिये आयकर कानून में किये गये बदलावों पर दो संशोधन तथा गैर सरकारी संगठनों को मिलने वाले विदेशी चंदे के बारे में किये गये बदलावों पर एक संशोधन पेश किया जिन्हें सदन ने मत विभाजन के जरिये पारित कर दिया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने राजनीतिक दलों के चंदे के लिए कंपनी कानून में किये गये बदलावों पर संशोधन रखा, उसे भी सदन ने मत विभाजन से पारित कर दिया। इन सभी संशोधनों के पारित होने से पूर्व ही तृणमूल कांग्रेस के सदस्य वित्त मंत्री के जबाव पर असंतोष जताते हुये सदन वर्हिगमन कर गये। सदन ने इन संशोधन के साथ वित्त विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी देकर लोकसभा को लौटा दिया। शेखर/ अरुण जारी। वार्ता

There is no row at position 0.
image