IndiaPosted at: Jan 13 2021 7:04PM ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप रवाना
नयी दिल्ली ,13 जनवरी (वार्ता) हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने देश की पहली पूर्ण स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप को आज रवाना कर दिया।
कंपनी ने आज यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह गर्व और उपलब्धि का क्षण है जब भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की पहली खेप रवाना की गयी।
गौरतलब है कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड की पहली खेप 12 जनवरी को अपने संयंत्र से रवाना कर दी थी। कोविशील्ड की पहली खेप देश के कई जगहों पर पहुंच भी चुकी है।
देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। पहले चरण के टीकाकरण अभियान में देशभर के तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर डटे लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी।
अर्चना जितेन्द्र
वार्ता