Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आज भी खुले हैं इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट

आज भी खुले हैं इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट

खंडवा, 17 अगस्त (वार्ता) नर्मदा में जल प्रवाह की सतत वृद्धि के चलते मध्यप्रदेश के खंडवा जिले स्थित इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट आज भी खुले रखे गए हैं, जिससे निचले इलाकों में भी नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि दोनों बांधों के बीच का जलस्तर समान बनाये रखने के लिये ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट से 6200 क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से ओंकारेश्वर और खेड़ी घाट के नदी घाट आम लोगों के लिए बंद करा दिये गये हैं। घाटों पर दुकानें इत्यादि खाली करा दी गई हैं नावों का संचालन भी बंद है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा हेतु ऐहतियातन उपाय किये जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा सागर बांध के 12 गेट आधा मीटर खोले गए है। इससे कुल 3340 क्यूसेक पानी निस्तार हो रहा है।

सं गरिमा

वार्ता

image