Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:07 Hrs(IST)
image
खेल


2020 में विश्व खिताब जीतना है लक्ष्य: विजेन्दर

2020 में विश्व खिताब जीतना है लक्ष्य: विजेन्दर

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (वार्ता) राजनीति में असफल पारी के बाद वापिस रिंग में लाैटे और अमेरिका में अपने करियर की लगातार 11वीं जीत हासिल करने वाले सुपर स्टार मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह ने गुरूवार को कहा कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2020 में विश्व खिताब जीतना है।

विजेन्दर ने न्यू जर्सी के नेवार्क में माइक स्नाइडर को चार राउंड में हराकर अमेरिका में अपना सफल पदार्पण किया था। यह उनके प्रोफेशनल करियर की लगातार 11वीं जीत थी। इस जीत से उत्साहित विजेन्दर ने अगले साल विश्व खिताब जीतने का लक्ष्य रखा है।

ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेन्दर के लिये प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट ने यहां एक सम्मान कार्यक्रम रखा था जिसके वह 2017 से ब्रांड एम्बेसेडर हैं। अपने अगले लक्ष्यों के लिये विजेन्दर ने कहा,“ मैंने पिछले डेढ़ वर्षाें में कोई मुकाबला नहीं लड़ा था। मेरे लिये यह फाइट बहुत जरूरी थी। मुझे खुशी है कि मैंने स्नाइडर को चार राउंड में हरा दिया। मुझे सितंबर-अक्टूबर और जनवरी-फरवरी में दो फाइट लड़नी है जिसके बाद मैं विश्व खिताब के लिये अपनी चुनौती पेश करूंगा।”

विजेन्दर के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन के नीरव तोमर ने कहा,“ विजेन्दर के लिये यहां से आगे के मुकाबले लगातार मुश्किल होते चले जाएंगे। अभी उन्होंने दो फाइट लड़नी है और 2020 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मिल सकता है जिससे वह विश्व खिताब तक जा सकते हैं। हमें अमेरिका में विजेन्दर की अगली फाइट के लिये अन्य मुक्केबाजों का कार्यक्रम देखना होगा ताकि पता चल सके कि उन्हें किस मुक्केबाज़ के खिलाफ उतारा जा सकता है।”

 

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

24 Apr 2024 | 6:24 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

see more..
image